नागपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर गुरुवार (आज) महाराष्ट्र प्रदेश यूथ कांग्रेस नागपुर शहर युवा कांग्रेस की ओर से मध्य नागपुर में महाराष्ट्र प्रदेश यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष सत्यजीत तांबे के नेतृत्व में युवाओं ने बेरोजगार युवाओं को लॉलीपॉप देकर जन्मदिन मनाया।
इस मौके पर प्रदेश सचिव फजलुर रहमान कुरैशी ने कहा के हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा था की हमारी सरकार प्रति वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देगी। लेकिन आज तक युवाओं को नौकरी नहीं मिली, वही जीडीपी नीचे गिर रहा है। देश की जनता जीएसटी से जनता परेशान है। वर्तमान में देश का युवा वर्ग रोजगार मांग रहा है, वही छोटा दुकानदार रोजगार मांग रहा है। हमारे देश का युवा डिग्री लिए हाथ में रोजगार के लिए दर दर भटक रहा है और उसे नौकरी नहीं मिल रही है। आज हमारे देश के 12 करोड़ युवा बेरोजगार हो गए है। आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर युवाओं ने इस प्रदर्शन के जरिये प्रधानमंत्री से मांग की है कि, हम युवाओं को रोजगार दो वरना कुर्सी खाली करो।
लॉलीपॉप प्रदर्शन में प्रदेश सचिव फजलुर रहमान कुरेशी, नागपुर शहर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष तौसीफ खान, शहर महासचिव अज़हर शेख, शहर सचिव नईम शेख, पूर्व नागपुर उपाध्यक्ष आदिल शेख, संकेत जामगड़े, नकील अहमद, फैज़ान क़ुरैशी, आतीक अंसारी बबला खान, फिरोज खान, राकेश निकोसे, मुदस्सीर अंसारी, मुबाशिर अंसारी, मोबीन बबलू खान, विनीत बागड़ी, तुषार भगत सहित सभी युवा पदाधिकारी एव कार्यकर्ता उपस्थित थे।