हिंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया : जिसमे बड़ी संख्या मे कवि व कवियित्रीयों ने अपना योगदान दिया
नागपुर : आदर्श बहुउद्देशीय शिक्षण संस्था व नागपुर बाजार पत्रिका के अंतर्गत हिंदी दिवस के उपलक्ष्य मे आनलाईन राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का कार्यक्रम “मेरी हिंदी” का सफल संयोजन व संचालन किया गया, मार्गदर्शिका साहित्य सेवी पूनम तिवारी “हिंदुस्तानी” ने अध्यक्षा वक्तवय दिया कार्यक्रम अध्यक्षा तथा नागपुर बाजार पत्रिका की संपादिका ज्योति द्विवेदी ने। मुख्य अतिथि थी वरिष्ठ साहित्यकारा हेमलता मिश्र मानवी। कार्यक्रम के अंतर्गत हमारी हिंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमे बड़ी संख्या मे कवि व कवियित्रीयों ने अपना योगदान दिया।
“हिंदी गौरव” के प्रथम पुरस्कार विजेता रहे युवा कवि विशाल खर्चवाल, द्वितीय पुरस्कार की विजेता श्रीमती सुनीता केसरवानी, तृतीय पुरस्कार की विजेता तनवीर खान रही। मध्य प्रदेश से अंतरा शब्दशक्ति संस्था की अध्यक्षा प्रीति समकित सुराना, उत्तर प्रदेश से प्राध्यापक रमाकांत दुबे, कोलकाता से डॉ. सतीष दूबे, तथा एम्स्टर्डम से मधुबाला श्रीवास्तव जी। संस्था की संयोजिका अनीता जयस्वाल व शिल्पा साहिर ने अपना सहयोग दिया।
इसी प्रकार पुष्पा पांडे, रंजन श्रीवास्तव, रूपा चांडक, लक्ष्मी राव, भारती हेमरजानी, दुर्गेश दिक्षित, सुषमा अग्रवाल, संतोष बुद्धिराजा, रेशम मदान, मीरा जोगलेकर, धारना अवस्थि, सरोज गर्ग, पूजा नबीरा, रूबी दास, मंजू कारेमोरे, पूनम सिंग, प्रिया सिन्हा, कविता कौशिक, ममता मिश्रा, रामकुमारी कर्नाहके कवियित्रियों ने हिंदी दिवस पर अपनी रचनाएं पेश की। तकनीकी संयोजक अनुपम राजेश तिवारी थे। आभार पूनम तिवारी हिंदुस्तानी ने दिया।