मास्क नहीं पहनने वाले 226 वाहनचालकों पर कार्रवाई, 1,13,000 की दंड वसूली
नागपुर : सिटी में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2000 का आंकड़ा छूने को है. पॉजिटिव लोगों की संख्या 62 हजार के पार हो चुकी है लेकिन गैरजिम्मेदार नागरिक सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. बिना मास्क पहने घरों के बाहर महिलाओं को भी देखा जा रहा है. मनपा के एनडीएस की टीम ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखी है. शनिवार को मेयर संदीप जोशी ने नागरिकों से ‘जनता कर्फ्यू’ की अपील की थी.
इस दिन भी टीम ने 226 लोगों के खिलाफ मास्क नहीं पहनने के लिए जुर्माने की कार्रवाई की. प्रत्येक से 500 रुपये का दंड वसूला गया. कुल 1.13 लाख रुपयों की दंड वसूली कार्रवाई की गई. सिटी में 12 दिनों में कुल 5470 लोगों से 200 रुपये के हिसाब से 10.94 लाख रुपये दंडात्मक कार्रवाई की जा चुकी है. उसके बाद 3 दिनों में 1198 पर 500 रुपये के हिसाब दंड ठोका गया है और 5.99 लाख जुर्माना वसूला गया. अब तक कुल 16.93 लाख का जुर्माना वसूला जा चुका है. हद यह है कि इतनी कार्रवाई के बाद भी लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं.