- Breaking News, कोविड-19, नागपुर समाचार

नागपुर : जिले में मृत्यु दर कम करने सहयोग करे : जिला परिषद अध्यक्ष बर्वे

जिला परिषद अध्यक्ष बर्वे ने की ‘मेरा परिवार-मेरीजम्मेदारी’ अभियान सफल करने की अपील 

नागपुर : जिले में कोरोना के तेजी से फैलाव और समय पर उपचार नहीं मिलने या देरी से अस्पताल पहुंचने के कारण मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि बर्वे ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि कोरोना से होने वाली मौतों को रोकने के लिए ‘मेरा परिवार-मेरी जिम्मेदारी’ योजना को सभी मिलकर सफल बनाएं. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को पूरी सक्रियता से जिले में सर्वे करने का निर्देश दिया साथ ही जनता से अपील की कि सर्वे करने आने वाली टीम का सहयोग करें. राज्य सरकार द्वारा काविड-19 के संदर्भ में शुरू किए गए अभियान ‘मेरा परिवार-मेरीजम्मेदारी’ के संदर्भ में जानकारी देने के लिए अध्यक्ष ने प्रेस परिषद आयोजित की थी. इस अवसर पर सीईओ योगेश कुंभेजकर, विषय समिति सभापति नेमावली माटे, उज्वला बोंढारे, भारती पाटिल, तापेश्वर वैद्य, जिला स्वास्थ अधिकारी दीपक सेलोकर उपस्थित थे.

बर्वे ने कहा कि जिन्हें ब्लडप्रेशर, कैंसर, हार्ट की समस्या, किडनी की बीमारी व सांसजनित रोग हैं वे अभियान के तहत अपने नाम जरूर पंजीयन कराएं ताकि परेशानी से बच सकें. सीईओ ने जानकारी दी कि जिले में उक्त अभियान के तहत सर्वे के लिए 1994 टीमें तैयार की गई हैं. जिले की जनसंख्या 22 लाख के करीब है. 4.92 लाख घरों में टीम जाकर सर्वे करेगी. जिले के सभी 13 तहसीलों व नागपुर शहर व ग्रामीण भागों में भी यह अभियान शुरू किया जाएगा.उन्होंने बताया कि 15 सितंबर से जिले में अभियान शुरू कर दिया गया है जो अक्टूबर तक चलेगा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *