CMRS ने किया मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण
नागपुर : मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त की टीम ने नागपुर मेट्रो परियोजना के तहत 4 स्टेशनों का निरीक्षण किया. जनक कुमार गर्ग ने रिच 1 ऑरेंज एक्वा लाइन अंतर्गत अजनी चौक व रहाटे कॉलोनी तथा रिच-3 ऑरेंज एक्वा लाइन अंतर्गत एलएडी चौक और बंसी नगर मेट्रो मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण किया. महामेट्रो को उम्मीद है कि शीघ्र ही चारों स्टेशन का सीएमआरएस प्रमाणपत्र मिल जायेगा. प्रमाणपत्र मिलने के कारण मेट्रो सेवा दोबारा शुरू होने के बाद 4
स्टेशन का इजाफा हो जाएगा और शहर में कुल 16 स्टेशन पर यातायात शुरू हो जाएगी. अधिकारियों ने निरीक्षण दरम्यान एएफसी गेट, इमरजेंसी कॉल पाइंट, प्लेटफार्म परिसर का इमरजेंसी स्टॉप प्लंगर, लिफ्ट और एस्केलेटर, स्टेशन परिसर में यात्रियों के लिए उपलब्ध कराई गई सुविधा का निरीक्षण किया.
इसके अलावा पथक ने सिग्नलिंग उपकरण कक्ष, टेलीकॉम उपकरण कक्ष, ट्रांसफार्मर, स्टेशन नियंत्रण कक्ष व विविध सुरक्षा संबंधी नियमों का प्रात्यक्षिक के माध्यम से जांच-पड़ताल की. महा मेट्रो की टीम ने सीएमआरएस के समक्ष विभिन प्रकार के मॉक ड्रिल का आयोजन किया. इस अवसर पर निदेशक महेश कुमार, कार्यकारी संचालक अरुण कुमार, जेपी डेहरिया, अनिल कोकाटे, सुधाकर उराडे, नामदेव रबडे, विद्यासागर, नरेंद्र उपाध्याय, परतेती एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे.