प्लाज्मा डोनेट कैम्प भी पहुंचे देवेन्द्र फडणवीस
नागपुर : पूर्व नागपुर भाजपा की ओर विधायक कृष्णा खोपड़े की संकल्पना पर प्लाज्मा डोनेशन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है.
देवेन्द्र उसका जायजा लेने लाइफलाइन ब्लड बैंक भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता कोरोना से संघर्ष कर रहा है. चाहे लॉकडाउन के दौरान कम्युनिटी किचन के माध्यम से जरूरतमंदों को भोजन पहुंचाने का कार्य हो या फिर किट वितरण. सभी में भाजपा कार्यकर्ता शुरुआती दौर से ही जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि प्लाज्मा डोनेशन कैम्प की शुरुआत तो देशभर में पूर्व नागपुर से ही हुई है, यह गौरव की बात है.
इस दौरान खोपड़े, बावनकुले, अनिल सोले, मंडल अध्यक्ष संजय अवचट, डॉ. हरीश वरभे, प्रवीण साठवणे, राजू गोतमारे, सचिन करारे, सुनील सूर्यवंशी, अनिल कोडापे, एजाज शेख आदि उपस्थित थे.