50 ICU बेड बढ़ाने संग बड़ी स्क्रीन लगाने का दिया निर्देश
नागपुर : राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में विरोधी पक्ष नेता देवेन्द्र फडणवीस ने इंदिरा गांधी हॉस्पिटल में कोविड मरीजों के लिए की गई व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने बैठक लेकर सारी जानकारी ली.
सर्जिकल कॉम्पलेक्स स्थित कोविड वार्ड का दौरा कर आईसीयू के 50 बेड बढ़ाने के निर्देश दिए. साथ ही वार्ड में जो सीसीटीवी कैमरे लगे हैं उसका डिस्प्ले बड़ी स्क्रीन पर वार्ड के प्रवेश द्वार पर लगाने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इससे भर्ती मरीजों के परिजन उन्हें देख पाएंगे और तसल्ली मिलेगी.
इस दौरान विधायक कृष्णा खोपड़े, विकास कुंभारे, चंद्रशेखर बावनकुले, दयाशंकर तिवारी, डीन अजय केवलिया, डॉ. पी.पी.जोशी, डॉ.सागर पांडे एवं अन्य वैद्यकीय अधिकारी उपस्थित थे.