नागपुर में संक्रमित से ज्यादा ठीक हुए मरीज
नागपुर : उपराजधानी में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच हल्की सी राहत की खबर आई। शहर में सोमवार को जहां 1350 पॉजिटिव कोरोना संक्रमित मिले, वहीं 1994 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे, जबकि 48 लोगों की मौत होने की खबर आई। हालांकि सोमवार को एक बार फिर टेस्टिंग कम हुई, क्योंकि मेयो अस्पताल की लैब बंद रही और दो दिन से माफसू में जांच बंद है। प्रतिदिन 6 से 7 हजार के बीच जांच की जाती है, जबकि सोमवार को 3888 सैंपल की ही जांच हुई।
यहां हुई जांच : कुल 1350 नए पाॅजिटिव नमूनों में मेयो में 98, मेडिकल से 164, एम्स से 87, नीरी से 139, निजी लैब से 405 और एंटीजन से 457 नमूने पाॅजिटिव आए हैं। इन मरीजों में 322 ग्रामीण, 1023 शहर और 5 जिले के बाहर के हैं। इन्हें मिलाकर कुल संक्रमित 65107 हो गए हैं। हालांकि पिछले तीन दिन से माफसू में भी टेस्टिंग बंद है। सोमवार को 48 लोगों की मौत हुई, जिसमें से 8 ग्रामीण, 35 शहर और 5 जिले के बाहर के हैं। कुल मृतकों की संख्या 2094 हो गई है।
डिस्चार्ज : सोमवार को कुल 1994 मरीज स्वस्थ होकर घर गए। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 53550 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें 30180 होम आइसोलेट हुए मरीज भी शामिल हैं, जो स्वस्थ हो चुके हैं। इस कारण रिकवरी दर 82.25 प्रतिशत पर पहुंच गई है।