लक्ष्मीनगर जोन में सबसे ज्यादा
नागपुर : कोरोना महामारी ने पूरे शहर को अपनी चपेट में ले लिया है. बावजूद इसके कुछ लोग बिना मास्क पहने घर से निकल रहे हैं और अपने साथ औरों की जान के लिए भी खतरा बन रहे हैं. बुधवार को महानगर पालिका के एनडीएस दस्ते ने ऐसे 257 लोगों पर 500 रुपये का चालान ठोका और कुल 1,28,500 रुपये की वसूली की. पहले मास्क न पहने पर 200 रुपये का दंड वसूला जा रहा था लेकिन लोगों के लापरवाही भरे रवैये को देखते हुए इसे 500 रुपये कर दिया गया. फिर भी लोग अपने आप को नहीं बदल रहे और बिना मास्क के घर से बाहर निकल रहे हैं. कोरोना बीमारी के प्रति लापरवाही का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एनडीसी टीम अभी तक 7,562 पर कार्रवाई करके 21,40,000 रुपये का दंड वसूली चुकी है.
लक्ष्मीनगर जोन में सबसे ज्यादा
बुधवार को की गई कार्रवाई में सबसे अधिक चालान लक्ष्मीनगर जोन में किया गया. यहां 51 लोगों को बिना मास्क के पकड़ा गया. इसके अलावा धरमपेठ में 35, हनुमाननगर में 25, धंतोली में 25, नेहरूनगर में 12, गांधीबाग में 16, सतरंजीपुरा में 14, लकड़गंज में 12, आशीनगर में 31, मंगलवारी में 33 और मनपा मुख्यालया में 3 पर कार्रवाई की गई.महानागर पालिका की ओर से बार-बार यह जानकारी दी जा रही है कि कोरोना से बचाव में मास्क बहुत जरूरी है. इसके अलावा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर भी लगातार जागरूक किया जा रहा है. बावजूद इसके बहुतेरे अपनी लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं.