मेयर संदीपजी जोशी के हाथों हुआ लोकार्पण
नागपुर : मोक्षधाम घाट में पर्यावरणपूरक शवदहन व्यवस्था का महापौर संदीप जोशी के हाथों लाकोर्पण किया गया. इस अवसर पर विधायक प्रवीण दटके, स्थायी समितिसभापती पिंटू झलके, क्रीड़ा समिति सभापति प्रमोद चिखले, नगरसेविका लता काटगाये, हर्षला साबले, नगरसेवक विजय चुटेले, कार्यकारी अभियंता अजय मानकर, धंतोली जोन के सहायक आयुक्त किरण बगडे, राकेश भोयर, मिथुन बोंदले, अभय बावने उपस्थित थे.
पर्यावरणपूरक शवदहन व्यवस्था हो जाने से अब इस परिसर के आसपास रहने वाले नागरिकों को यहां से उठने वाले धुएं की तकलीफ से मुक्ति मिलेगी. यह प्रकल्प सिटीका पहला प्रकल्प है. इसके लिए विधायक दटके ने काफी प्रयास किया था. पूर्व सीएम देवेन्द्र फडणवीस व पूर्व पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने इसके लिए 2.50 करोड़ की निधि मंजूर की थी. इसके अंतर्गत पहले चरण में मोक्षधाम घाट पर 7 पर्यावरणपूरक शवदहन कक्ष तैयार किये गये हैं. इसका लोकार्पण मेयर के हाथों किया गया.जल्द ही दूसरे चरण में 7 और शवदहन कक्ष तैयार किये जाने की जानकारी प्रमोदे चिखले ने दी.