- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर : ओपन स्ट्रीट के लिए जनजागृती, स्मार्ट सिटी का उपक्रम

ओपन स्ट्रीट के लिए जनजागृती, स्मार्ट सिटी का उपक्रम

नागपुर : स्मार्ट सिटी एंड सस्टेनेबल सिटी डेवलपमेंट कारपोरेशन की ओर से महात्मा गांधी जयंती के निमित्त सीताबर्डी में पैदल चलकर और साइकिल के माध्यम से ओपन स्ट्रीट और व्हीकल फ्री जोन बनाने के लिए जनजागृति कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें ई-पाठशाला के शिक्षक सहभागी हुए. स्मार्ट सिटी के सीईओ महेश मोरोणे, ई-पाठशाला सीबीएसई शाला के प्रबंध निदेशक सतीश कुंदनवार, मुख्य अध्यापक अनघा परसोडकर, स्वप्ना मेश्राम, उपप्राचार्य ज्योति, केतन जोशी, फन प्लेनेट के जीतू गोपलानी, पूनम गोपलानी उपस्थित थे.

स्मार्ट सिटी के अधिकारी और ई- पाठशाला के शिक्षक पारंपरिक वेशभूषा में सहभागी हुए. स्मार्ट सिटी बनाने का है इरादा, प्रदूषण मुक्त पर्यावरण का है वादा जैसे नारे लिखे बैनर लेकर जनजागृति रैली निकाली गई.

18 किमी की बनेगी बाइसिकल लेन 

मोरोणे ने कहा कि सिटी में इंडिया साइकल्स फार चेंज कार्यक्रम के तहत सिटी में छोटे-छोटे उपाय कर साइकिलिंग को प्रोत्साहन देने का प्रयास किया जा रहा है. सिटी में साइकिल चलाने के लिए 18 किमी का डेडिकेटेड बाइसिकल लेन तैयार करने की योजना है.बर्डी को व्हीकल फ्री करने के लिए सर्वेक्षण किया गया है. नागरिकों, दूकानदारों, पुलिस विभाग का अच्छा प्रतिसाद मिला है.

आगामी सप्ताह प्रस्ताव तैयार कर मेयर संदीप जोशी, मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी को मंजूरी के लिए भेजा जाएगा.कार्यक्रम में अधिकारी शील घुले, नेहा झा, प्रणीता उमरेडकर, राहुल पांडे, अमित शिरपुरकर, मनीष सोनी, अमृता देशकर, अनूप लाहोटी, पराग अरमल, उजवने, अपूर्वा फडणवीस उपस्थित थे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *