यूनिवर्सिटी : चार सत्रों में एग्जाम, 70 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल
नागपुर : राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय की अंतिम सत्र की परीक्षाएं गुरुवार 8 अक्टूबर से शुरू हो रही हैं। आरटीएमएनयू परीक्षा एप के माध्यम से यह परीक्षा ली जा रही है। हालांकि एप को लेकर विद्यार्थियों की अब भी कई शिकायतें हैं, लेकिन विवि परीक्षा विभाग का दावा है कि परीक्षा के दौरान किसी विद्यार्थी को परेशानी नहीं होगी। किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए विवि ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। विद्यार्थी 8010510865, 8010523808, 8010548168, वाट्सएप नंबर 86699 55376 और ई-मेल – rtmnuparikshahelp@gmail.com पर संपर्क करके मदद प्राप्त कर सकते हैं।
संक्रमण के कारण टाल दी गईं थीं
8 से 31 अक्टूबर तक चलने वाली इस परीक्षा में करीब 70 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। पेपर में 50 बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनमें से किन्हीं 25 को हल करना होगा। यदि विद्यार्थी ज्यादा प्रश्न हल भी करते हैं, तो बेस्ट ऑफ 25 के आधार पर उनका मूल्यांकन होगा। कोरोना संक्रमण के कारण विवि की ग्रीष्मकालीन परीक्षाएं टाल दी गईं थीं। लंबे इंतजार और कानूनी लड़ाई के बाद आखिरकार 1 से 18 अक्टूबर तक यह परीक्षा होने वाली थी। विवि कर्मचारियों की हड़ताल के कारण इसे स्थगित किया गया।
प्रत्येक दिन चार सत्र
परीक्ष के हर दिन कुल चार सत्र होंगे। सुबह 9.30 से 10.30 बजे तक कॉमर्स शाखा, सुबह 11.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक इंटरडिसिप्लिनरी शाखा, दोपहर 1.30 से 2.30 बजे तक साइंस शाखा और दोपहर 3.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक इंजीनियरिंग व टेक्नोलॉजी शाखा के पेपर होंगे।