लगातार पांचवे दिन बाजार में तेजी, 304 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी में भी बहार
नई दिल्ली : शुरुआती कारोबार में गिरावट के बाद आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में रौनक लौटी और यह बढ़त पर बंद हुआ। यह लगातार पांचवे कारोबारी सत्र है जब सेंसेक्स-निफ्टी मजबूती के साथ बंद हुए हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.77 फीसदी की बढ़त के साथ 304.38 अंक ऊपर 39878.95 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.66 फीसदी (76.45 अंक) की बढ़त के साथ 11738.85 के स्तर पर बंद हुआ।
ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज टाइटन, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, मारुति, रिलायंस, ओएनजीसी, श्री सीमेंट विप्रो और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर हरे निशान पर बंद हुई। वहीं बजाज फाइनेंस, बीपीसीएल, टाटा मोटर्स, हिंडाल्को, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, सन फार्मा, गेल, कोल इंडिया और टाटा स्टील के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, मीडिया और रियल्टी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें एफएमसीजी, ऑटो, प्राइवेट बैंक, आईटी, फाइनेंस सर्विसेज और बैंक शामिल हैं।
मामूली गिरावट पर खुला था बाजार
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 23.59 अंक यानी 0.06 फीसदी नीचे 39550.98 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 0.01 फीसदी यानी 1.50 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 11660.90 के स्तर पर खुला था।
पिछले कारोबारी दिन बढ़त पर बंद हुआ था बाजार
पिछले कारोबरी दिन घरेलू शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 1.54 फीसदी की बढ़त के साथ 600.87 अंक ऊपर 39574.57 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 1.38 फीसदी (159.05 अंक) की बढ़त के साथ 11662.40 के स्तर पर बंद हुआ था।