पत्रकार अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी, लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के लिए खतरा – राहुल शर्मा
04 Nov, 2020
खासखबर नागपुर !! रिपब्लिक टीवी चैनल के चीफ एडिटर अर्नब गोस्वामी की महाराष्ट्र पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने की DTR NEWS के संपादक राहुल शर्मा ने कड़े शब्दों में निंदा की हैं! राहुल शर्मा ने कहा कि मुंबई पुलिस व तानाशाही महाराष्ट्र सरकार का काला चेहरा जनता के सामने लाने वाले मीडिया को अनैतिक तरीको से परेशान किया जा रहा हैं! महाराष्ट्र सरकार के राजनीतिक इशारों पर चलने वाला मुम्बई पुलिस कमिश्नर ने आज रिपब्लिक भारत के चीफ एडिटर अर्नब गोस्वामी की अनैतिक तरीके से गिरफ्तारी तथा अर्नब गोस्वामी के मुताबिक मुम्बई पुलिस द्वारा उनके साथ मारपीट करने की घटना व परिवारजनों को उनसे मिलने नहीं देना असंवैधानिक हैं! जिसकी DTR NEWS CHANNEL कड़े शब्दों में निंदा करता हैं, तथा माननीय राष्ट्रपति महोदय व भारत सरकार से करता हैं कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ यानी कि मीडिया को सुरक्षा प्रदान की जाय, और रिपब्लिक भारत चैनल के चीफ एडिटर अर्नब गोस्वामी को तत्काल रिहा करा उचित सुरक्षा व न्याय दिलाया जाना सुनिश्चित करावें। तानाशाही सरकारों द्वारा मीडिया के राजनीतिक शोषण को हम किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे तथा भविष्य में भी लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के रक्षक पत्रकारों के साथ भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ मजबूती से खड़ा रहेगा।