पुलगांव : पुलगांव-वर्धा मार्ग पर केलापुर समीप दो ट्रक आपस में भिड गए इस भीषण हादसे में एक की मौत हो गई टक्कर से ट्रक के परचक्के उड गए थे प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक एमएच 49 एपी 1424 पुलगांव की ओर आ रहा था वहीं केलापुर समीप विरुध्द दिशा से आ रहे ट्रक क्रमांक एमएच 42 एपी 3339 ने टक्कर मार दी भीडंत इतनी भीषण थी कि, एक ट्रक के चालक की मौके पर ही मौत हो गई.
मृतक का नाम बारामती निवासी श्रीकांत गायकवाड (30) बताया गया जबकि नितीन गुलाब बनकर (27) नामक दूसरा चालक गंभीर रुप से घायल हुआ उसे तुरंत ग्रामीण अस्पताल में ले गए जहां से वर्धा रेफर किया गया हादसे के बाद करीब दो घंटे तक पुलगांव-वर्धा मार्ग की यातायात अवरुध्द रही. पुलिस ने जेसीबी की मदद से दोनो वाहन मार्ग से हटाने के बाद यातायात सुचारु रुप से शुरु हुई घटनास्थल पर पीएसआई राजु दहीलीकर, यातायात कर्मी संतोष राठोड, दीपक तुमडाम, चंदु खोंड पहुंचे थे.