नागपुर : अन्न व औषधि प्रशासन मंत्री डॉ. राजेन्द्र शिंगणे नागपुर जिले के दौरे पर थे. इसी दौरान अचानक वह शहर की कुछ मेडिकल दूकानों पर जांच के लिए पहुंच गए. मंत्री के अचानक पहुंचने से दूकानदारों में खलबली मच गयी. शिंगणे ने यह जांच की कि कोविड के लिए जो मास्क बेचे जा रहे हैं, वे सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर ही बेचे जा रहे हैं या नहीं. उन्होंने दूकानदारों को मास्क की कीमतों के सरकारी दर का बोर्ड सामने लगाने का निर्देश दिया.
उस दौरान उनके साथ विभाग के सहआयुक्त गाडेकर, सहायक आयुक्त बल्लाल व निरीक्षक लोहकरे थे. कुछ दूकानों में अंग्रेजी भाषा में मास्क की कीमत के बोर्ड लगे हुए थे. कुछ दूकानों में बोर्ड नहीं लगे थे. उन्होंने मराठी भाषा में बोर्ड लगाने का निर्देश सभी दूकानदारों को दिया. उन्होंने चेतावनी दी कि मेडिकल स्टोर्स के जो दूकानदार नियमों का पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने अधिकारियों को ऐसे दूकानदारों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी दिए.