सुंदर बिस्कुट कंपनी के मजदूर थे
नागपुर : कोराडी थानांतर्गत आज सुबह 6.30 बजे सुंदर बिस्कुट कंपनी के पास मजदूरों से भरी बस को ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में 30 मजदूर घायल हो गए हैं. सभी घायलों को मेयो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार छिंदवाड़ा रोड पर सुंदर बिस्कुट नाम से कंपनी है. इस कंपनी में अलग-अलग शिफ्ट में मजदूर काम करते हैं, बीती रात शिफ्ट में काम करनेवाले मजदूर आज सुबह 6.30 बजे कंपनी की बस से अपनी घर के लिए निकले थे. उसी समय सर्विस रोड पार करते हुए गायकवाड़ ट्रेडर्स के सामने मजदूरों से भरे बस क्रमांक एम.एच.40, वाई 7429 को सावनेर से आ रहे ट्रक क्रमांक एम.पी. 09, एच.जी. 7230 ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में 30 मजदूर घायल हो गए. जिसमें कुछ मजदूर गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी मिली है. घटनास्थल पर सुबह आवाजाही कम होने के बावजूद यह दुर्घटना हुई.
परिसर के नागरिकों ने बताया कि इस मार्ग पर सुबह के समय ट्रक चालक रोड खाली होने से तेज रफ्तार से वाहन चलाते हैं. उनकी स्पीड पर नियंत्रण नहीं होने से आए दिन दुर्घटनाएं होती है. हादसे की खबर कोराडी पुलिस को मिलते ही थानेदार राजेश पुकाले कर्मचारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को मेयो अस्पताल में भर्ती किया गया. घायलों का इलाज मेयो अस्पताल में जारी है. पुलिस ने ट्रक और बस को जब्त कर लिया है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस कार्रवाई जारी थी.