नागपुर : सैफी मोहल्ला, शांतिनगर के दाऊदी बोहरा समाज के सदस्यों की ओर से शुक्रवार को 52वें अल-दाई-मुतलक (धर्मगुरु) स्व. डॉ. सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन का जन्मदिवस आमिल साहेब मुस्तफा भाईसाहेब जमाली के नेतृत्व में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
हर वर्ष स्व. डॉ. सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन का जन्मदिवस बोहरा समुदाय की मस्जिदों में समाज बंधुओं की भारी उपस्थिति में मनाया जाता है. लेकिन कोरोना के कारण इस वर्ष यह आयोजन बोहरा समुदाय ने घर में सादगी से कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए मनाया.