नागपुर : कार्तिक मास के अवसर पर बेलिशॉप-मोतीबाग रेलवे कॉलोनी, कामठी रोड स्थित प्राचीन श्री शिव मंदिर परिसर में दीपोत्सव 2020 का आयोजन शनिवार 5 दिसंबर को शाम 7 बजे आयोजित किया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर 5001 दीपो से जगमगा गया व रंगोलियों से सजाया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगरसेवक संदीप सहारे, जी.यन. आय. के सी.एम.डी. नवनितसिंग तुली , वीरेंद्र झा, डॉ. प्रवीण डबली, प. नंदकिशोर पांडेय, प. कृष्ण मुरली पांडे, पी. सत्याराव उपस्थित थे।
कोरॉना महामारी की वजह से इसे सीमित श्रद्धालुओं की उपस्थिति में सभी नियमों का पालन कर मनाया गया। ईश्वर से कोरोना महामारी से सभी की रक्षा करने व इससे जल्द छुटकारा दिलाने की प्रार्थना की गई।
गत 6 वर्षों से इस उत्सव को बड़ी धूम धाम से मनाया जा रहा है। इस आयोजन की सभी ने प्रशंसा की। दीपो के प्रकाश में मंदिर परिसर जगमगा उठा। यह उत्सव हर वर्ष कार्तिक मास में दक्षिण भारतीय समुदाय की ओर से मनाया जाता है। कार्तिक मास में दीप दान का विशेष महत्व बताया गया है। मंदिर परिसर में रंगोली व फूलों की सजावट कु. आरिका राव, श्रावणी राव, पूर्वा पटनायक, श्वेता कनोजिया, कनिष्का नायडू, आय. रीतिका, आराध्या डबली, आर्या डबली ने की।
कार्यक्रम की सफलतार्थ वीरेंद्र झा, प्रकाशराव (गुण्डु), पी. सत्याराव, डॉ. प्रवीण डबली, जुगलकिशोर शाहू, चोकसे, प्रकाशराव ( गुंडूराव), प.भ. हरिदास, प्रेमलाल यादव, गणेश कोतुलवर, गुरुबचन सिंग खोखर, श्रीकांत रॉय, दीपांकर पाल, पी. कन्याकुमारी, प. कृष्णमुरली पांडेय, सुखचरण मडावी, विलास खोडे, रमा टीचर, पुष्पा नागोत्रा, शशि यादव, पी. विजय कुमार, ग्रेटि ग्रोवर, दीपांकर पाल, सहित सभी श्रद्धालुओ ने अथक प्रयास किए।