- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर : “सीएमआरएस” ने किया शंकर नगर चौक और रचना जंक्शन मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण

स्टेशन परिसर की सुविधा व तकनीकी व्यवस्था का लिया जायजा,निरीक्षण दरम्यान मॉक ड्रिल का आयोजन

नागपूर : मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) कें टीम ने आज नागपूर मेट्रो परियोजना कें तहत २ स्टेशन का निरीक्षण किया . सीएमआरएस श्री. जनक कुमार गर्ग ने (रिच ३ – ऑरेंज अँक्वा लाईन) अंतर्गत शंकर नगर चौक और रचना जंक्शन मेट्रो मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण किया. दोनो स्टेशन पर मौजूद सुविधाओं का जायजा लेते हुए आयुक्त श्री. गर्ग ने समाधान व्यक्त किया। 

सीएमआरएस के अधिकारियों ने निरीक्षण दरम्यान एएफसी गेट, इंमरजंसी कॉल पॉईंट, प्लेटफॉर्म परिसर का इंमरजंसी स्टॉप प्लंगर, लिफ्ट और एस्केलेटर, स्टेशन परिसर में यात्रियों के लिए उपलब्ध कराई गई सुविधा जैसे प्रसाधनगृह, पेयजल व्यवस्था, बेबी केयर रूम, दिव्यांग के लिए विशेष प्रसाधनगृह, मार्गदर्शिका, सूचना बोर्ड आदि कार्यो का निरीक्षण किया .इसके अलावा सीएमआरएस अधिकारियों ने सिग्नलिंग उपकरण कक्ष, टेलीकॉम उपकरण कक्ष, ट्रांसफार्मर, स्टेशन नियंत्रण कक्ष, हॉट स्टॅन्डबाय वर्किंग इलेक्ट्रिकल उपकरण व विविध सुरक्षा संबंधी नियमों का प्रात्यक्षिक के माध्यम से जांच पड़ताल की। 

विषम परिस्थिति को किस तरह मात किया जाएगा इस विषय की भी जांच प्रात्यक्षीक के माध्यम से की गई. महा मेट्रो की टीम ने सीएमआरएस की टीम के समक्ष मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया . फिलहाल १६ मेट्रो स्टेशन से यात्री सेवा शुरु है। 

अँक्वा लाइन मार्ग के रचना जंक्शन (३४८८.०७), शंकर नगर चौक (६९९६.००) वर्ग मीटर क्षेत्र मे निर्माण किया गया है . स्टेशन के दोनो ओर (उत्तर व दक्षिण) दिशा से आगमन/निर्गमन की व्यवस्था कि गई है . ग्राउंड लेवल, कॉनकोर्स लेवल और प्लेटफॉर्म ऐसे तीन मंजील है . दुसरे मंजिल पर कॉनकोर्स लेव्हल तिकीट काउंटर व स्टेशन कंट्रोल रूम तैयार किया गया है। 

रिच-३ अंतर्गत रचना जंक्शन तथा शंकर नगर चौक मेट्रो स्टेशन ‘अँक्वा थीम’ पर आधारित है. हिंगणा मार्ग पर कई शैक्षिक संस्थाए, लघु तथा बडे उद्योग, कॉलेज, अस्पताल, बँक के साथ-साथ व्यावसायिक इलाक़ो, रिहायशी इलाक़ो के कारण इस मार्ग पर भीड होती है . महत्वपूर्ण है कि हाल ही मे नागपुर मेट्रो रेल परियोजना के रहाटे कॉलोनी, अजनी चौक, बंसी नगर आणि एलएडी मेट्रो मेट्रो स्टेशन यात्री सेवा के लिए शुरु हुए है और १६ मेट्रो स्टेशन से यात्री सेवा हर १५ मिनट मे उपलब्ध है। 

इस मौके पर निदेशक (परियोजना) श्री महेश कुमार, निदेशक (रोलिंग स्टॉक व सिस्टीम) सुनील माथूर, निदेशक (वित्त) एस. शिवमाथन, कार्यकारी संचालक नरेश गुरबानी, जे पी डेहरीया, गिरधारी पौनीकर, राजेश पाटील, महा व्यवस्थापक श्सुधाकर उराडे, नामदेव रबडे, आशिष सांघी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *