जिलाधिकारी गोंदिया को सौंपा गया ज्ञापन
गोंदिया : केंद्र शासन की किसान विरोधी निती व किसान आंदोलन के समर्थन में आज 8 दिसम्बर को राष्ट्रवादी काॅंग्रेस पक्ष के पदाधिकारी व कार्यकर्ता ने पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन के नेतृत्व में शहर में विविध स्थानो पर प्रदर्शन किया व केंद्र शासन के विरोध में नारेबाजी की।
इस अवसर पर महाविकास आघाडी के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। केंद्र शासन व्दारा हाल ही में पारित किये गये कृषि बिल के लागु होने से किसानो को अनेक परेशानीयो का सामना करना होगा। आज संपूर्ण देश के लाखो किसान भाई अपनी मांगो को लेकर आंदोलन कर रहे है। केंद्र सरकार से किसान विरोधी कानून को वापस लेने की मांग की जा रही है परंतु केंद्र की भाजपा सरकार अनदेखी कर रही है। संसद में भी विपक्षी दलो की मांग पर ध्यान न देते हुए यह किसान विरोधी कृषि बिल बिना चर्चा के पारित किया गया। इस विधेयक के माध्यम से किसानो को भ्रमीत किया गया।
राष्ट्रवादी काॅंग्रेस पार्टी व अन्य मित्र पक्षो ने आज के किसानो के भारत बंद को अपना समर्थन दिया है । देश के महामहिम राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री की ओर जिलाधिकारी गोंदिया के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित कर किसानो के हित में केंद्र शासन ने मंजुर किये कृषि बिल वापस रद्द करे या किसानो की मांगो के अनुसार आवश्यक सुधार करे एैसी मांग की गई।
आज के इस प्रदर्शन में राष्ट्रवादी काॅंग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन, जिला काॅंग्रेस की ओर से जिला अध्यक्ष नामदेव किरसान, अमर व-हाडेे, विनोद जैन, जितेश राणे, निलम हलमारे, देवेंद्रनाथ चौबे, शिवसेना की ओर से पंकज यादव, चुन्नीभाऊ बेंद्रे ,अशोक सहारे, छोटुभाऊ पटले, कुंदन कटारे, के.बी.चैहान, शिवकुमार शर्मा, रजनी गौतम, आशाताई पाटील, राजु एन.जैन, के.बी. चौहान, सतीष देशमुख, नानु मुदलियार, विनीत सहारे, राजेश कापसे, मनोहर वालदे, खालीदभाई पठान, रमेश कुरील, गोविंद तुरकर, केतन तुरकर, सुनिल पटले, मिनू बग्गा, कृष्णकुमार जायस्वाल, प्रतिक भालेराव, नितीन टेंभरे, संजीव राय, चंद्रकुमार चुटे, सौरभ रोकडे, एकनाथ वहिले, अक्की अग्रहरी, कृष्णा भांडारकर, लता रहांगडाले, शैलेश वासनिक, आरजु मेश्राम, विनोद मेश्राम, मो.युनुस शेख, कान्हा बघेले, नरेन्द्र बेलगे, भोजलाल तुरकर, मधु हनवते, कपील बावनथडे, छन्नुलाल तुरकर, शोभाराम भोयर, श्रीधर चन्ने, प्रेमचंद पारधी, दुलीचंद तुरकर, प्रितम लिल्हारे, प्रमोद हटवार, नरहरी बारसागडे, खुशाश्री चौहान, राजेश तायवाडे, शुभम सौदागर शेंडे, उदेलाल ठाकरे, अरिफ पठान, आदि उपस्थित थे.