चंद्रपुर : समाजसेवी बाबा आमटे की पोती आनंदवन महारोगी सेवा समिति की सीईओ डॉ. शीतल आमटे की मौत को पूरे 10 दिन हो गए हैं, अब तक पुलिस मृतका को फोरेन्सिक रिपोर्ट प्राप्त नहीं हो पायी है. इस वजह से अब तक आत्महत्या के ठोस कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस ने घटनास्थल से जो कुछ पाया था उसे नागपुर की फोरेन्सिक टीम को बुलाकर एकत्रित कर जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया था. जिसकी रिपोर्ट पुलिस को अब तक नहीं मिल पायी है.
फरिन्सिक रिपोर्ट नहीं मिल पाने के कारण पुलिस भी डॉ. शीतल आमटे की मौत की मूल वजह बताने में पूरी असमर्थता दर्शा रही है. इस बीच मोबाईल फोन कंपनियों से उनकी अंतिम क्षणों में किस किस से बातचीत हुई और क्या चैटिंग हुई इसका डिटेल पुलिस ने मांगा है. पुलिस ने अब तक 16 लोगों के बयान दर्ज किए हैं.