युवक कांग्रेस ने किया आंदोलन
नागपुर : युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव नगरसेवक बंटी शेलके व शहराध्यक्ष तौसिफ खान के मार्गदर्शन में व पूर्व नागपुर युवक के कांग्रेस के अध्यक्ष अक्षय घाटोले के नेतृत्व मे पूर्व नागपुर युवक कांग्रेस द्वारा किसानों के समर्थन में केंद्र सरकार के 3 कृषि कानून का विरोध करते हुए. जुना बगडगंज कुंभारटोली चौक में टायर जला कर चक्का जाम आंदोलन किया गया और किसान विरोधी कानून वापस लो यह मांग की गई.
इस अवसर पर अक्षय घाटोले ने कहा नरेंद्र मोदी किसान विरोधी है. सरकार किसानों के हित में कुछ भी काम नही कर रही है. आंदोलन में राजू वारजुरकर, प्रज्वल शनिवारे, ऋषभ धुळे, राहुल मोहोड, नितीन जुमले, आकाश मलेवार, दिनेश सातपुते, राहुल बावरे, दुर्गेश हिंगणेकर, हर्षल हजारे, प्रदीप शर्मा, संदीप मस्के, आयुष गायकवाड, सौरभ देमापूरे, शेखर बोरीकर आदि उपस्थित थे.