नागपुर : नागपुर शहर के नामांकित वकिलोंने केंद्र सरकार के किसान विरोधी बिल के विरोध में जारी किसान आंदोलन के समर्थन में आज मंगलवार दिनांक 08/12/2020 को दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक संविधान चौक, रिजर्व बैंक नागपुर पर धरना निर्देशन किया। कार्यक्रम का आयोजन एड. अक्षय समर्थ के प्रयासों से संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में शहर के कई नामांकित वकील उपस्थित रहे जिनमें प्रमुखता से ऍड. फिर्दोश् मिर्झा, ऍड. अतुल पांडे, ऍड. योगेश मंडपे, ऍड. मनोज साबळे, ऍड. राजेश नायक, ऍड. अभय रणदिवे, ऍड. शदाब् खान, ऍड. उज्वल राऊत, ऍड. तरुण परमार, ऍड. शिरीष तिवारी, ऍड. अंकिता ओंकार, ऍड. स्मिता कांबळे, ऍड. कौलश् रावन्दे, ऍड. ओमप्रकाश् यादव, ऍड. अरविंद डांग्रे, ऍड. अनिल काळे, ऍड. राकेश राठोड, ऍड. सुरेश टेकाडे, ऍड. एस. बी. मेश्राम, ऍड. जी. एस. कावळे, ऍड. राधेश्याम मेश्राम, ऍड. संजय पाटील, ऍड. नीरज कराडे, ऍड. सुनील धन्विल, ऍड. नफीज खान, शुभम खवशी, शुभम डांगे, विभा गजभिये, स्नेहा खोब्रागडे, ज्योती चंद्रशेखर, नागेश वरुडकर, इत्यादी उपस्तित थेे।
कार्यक्रम में एड. फिरदोस मिर्जा एवं एड. अक्षय समर्थ ने केंद्र सरकार द्वारा पास करवाए गए ये तीनों किसान विरोधी कानून पास करने का तरीका कैसे असंवैधानिक था ये बताया तथा ये कानून किसानों के साथ-साथ आम जनता के लिए कितने हानिकारक साबित होने जाने जा रहे हैं ये भी विस्तार से समझाया गया।