राष्ट्रवादी कॉंग्रेस पार्टी के सुप्रीमों शरदचंद्र पवार के जन्मदिवस पर जिले में आयोजित विविध कार्यक्रमो में सभी से उपस्थित की अपील
गोंदिया : गोंदिया शहर राष्ट्रवादी कॉंग्रेस पार्टी की समीक्षा बैठक 10 दिसम्बर को राष्ट्रवादी काँग्रेस भवन, रेलटोली गोंदिया में पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन की प्रमुख उपस्थिती में संपन्न हुई। पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने कहा आगामी 12 दिसम्बर 20 को देश केनेता राष्ट्रवादी कॉंग्रेस पार्टी के संस्थापक श्री शरदचंद्र पवार के जन्मदिवस पर गोंदिया शहर व जिले में आयोजित किये गये कार्यक्रमो में सभी से उपस्थित रहने का आव्हान किया। साथ ही पक्ष पदाधिकारीयो से संगठन विस्तार के लिये कार्य करने, आगामी चुनावो को देखते हुए प्रभाग वाईस निरीक्षक नियुक्त करने के लिये उपस्थित पदाधिकारीयो से आगे की कार्यवाही करने की बात कही।
इस अवसर पर अशोक सहारे, शिव शर्मा, आशा पाटील, सुशिला भालेराव, नानु मुदलियार, मयुर दरबार व अन्य ने अपने विचार व्यक्त किये। आज आयोजित आढावा बैठक में प्रमुख रुप से शिवकुमार शर्मा, आशाताई पाटील, सुशिला भालेराव, के.बी. चौहान, राजु एन. जैन, नानु मुदलीयार, विनीत सहारे, मनोहर वालदे, हेमंत पंधरे, केतन तुरकर, राजेश दवे, विनायक खैरे, जयंत कछवाह, राजेश वर्मा, विष्णु शर्मा, मयुर दरबार,नागेन्द्रनाथ चौबे, दर्पण वानखेडे, कु. सायमा खान, कुंदा दोनोडे, उमेन्द्र भेलावे, रमन उके, संजीव बापट, महेश तिवारी, विनायक शर्मा, अजित देशमुख, पुस्तकला माने, दिपक कनोजे, योगेश मामा बंसोड, लव माटे, दिलीप पाटील, संदीप पटले, सोनु राय, सौरभ रोडके, चंद्रकुमार चुटे, अक्की अग्रहरी, एकनाथ वहीले, लखन बहेलिया, निशीकांत (नागो) बंसोड, झनकलाल ढेकवार, गणेश डोये, सतीष भालाधरे, हरबक्ष गुरनानी, नत्थुसिंग भाटीया, दिनेश चौहान, नंदकिशोर बारेवार, सौरभ जायस्वाल, कृष्णा भांडारकर, नसरुद्दीन अगवान, वामन गेडाम, कपिल बावनथडे, श्रीधर चन्ने, संजीव डोये, पी.एस.गजभिये, एकता मेश्राम, भुपाली गणवीर, मोनु मेश्राम, नरेंद्र बेलगे व अन्य उपस्थित थे। बैठक का संचालन शहर सचिव राजेश दवे ने किया।