नागपुर : पानी आरक्षण के लिए हुई महत्वपूर्ण बैठक में मनपा क्षेत्र के लिए इस वर्ष 173 एमएलडी पानी आरक्षित करने का निर्देश पालक मंत्री नितिन राऊत ने दिया है. उनकी अध्यक्षता में मनपा सहित जिले के विविध बिगैर सिंचाई पानी उपयोग संस्था के आरक्षण पर बैठक हुई. मनपा के लिए 2020-21 के लिए पेंच प्रकल्प के तहत आने वाले तोतलाडोह से 173 एमएलडी पानी की मांग की गई थी. बैठक में उसे मंजूरी दे दी गई.
सिंचाई प्रकल्प के जलाशयों से पीने के पानी के आरक्षण के लिए बचत भवन में बैठक ली गई थी. इसमें जिलाधिकारी रवींद्र ठाकरे, मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी., सीईओ योगेश कुंभेजकर, लाभक्षेत्र विकास प्राधिकरण के अधीक्षक अभियंता जयंत गवली, लघु सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता राजेश दुमणे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. पालक मंत्री ने जिले के 5 बड़े, 12 मध्यम और 60 लघु प्रकल्पों में इस पानी के स्टॉक की जानकारी ली. सभी प्रकल्पों में कुल 1777.73 दलघमी स्टाक होने की जानकारी दी गई.
भरपूर स्टॉक, नहीं होगी कमी
घरेलू व औद्योगिक उपयोग के लिए जून 2021 तक जिले में पानी का भरपूर स्टॉक है और किसी तरह की कमी नहीं होने की जानकारी बैठक में अधिकारियों ने दी.इसलिए मांग की गई पानी का आरक्षण मंजूर करने की तैयारी सिंचाई विभाग ने दिखाई.इसलिए इस वर्ष मांग के अनुसार ही जलापूर्ति की जाएगी. पालक मंत्री ने सिटी में पानी की जरूरत को देखते हुए मनपा की मांग को भी त्वरित मंजूरी दे दी.