क्रीड़ा व युवक मंत्री सुनील केदार को ज्ञापन दिया गया
नागपुर : ताजाबाग, उमरेड रोड पर निर्माण हो रहे क्रीडा संकुल का कार्य निधि के अभाव में पिछले कई दिनों से ठप पड़ा था. ठप पडे इस इस कार्य के लिए निधि मंजून कर इसे पुनः शुरू करने की मांग को लेकर नागपुर शहर (जिला) कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष प्रवीण आगरे की अगुवाई में व सेवादल के सलाहकार समिति सदस्य कृष्णकुमार पांडे की उपस्थिति में क्रीड़ा व युवक मंत्री सुनील केदार को ज्ञापन दिया गया.
इस पर क्रीडा व युवक मंत्री सुनील केदार ने छह महीने में क्रीड़ा संकुल का कार्य पूर्ण करने के लिए 50 करोड़ रुपए मंजूर करने का आश्वासन दिया. अगले महीने में इस संदर्भ में मंत्रालय में कामगार मंत्री से बैठक लेकर इस पर जल्द निर्णय लेने की बात उन्होंने नागपुर शहर कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से कही.
इस समय शिष्टमंडल में नागपुर शहर कांग्रेस सेवादल कोषाध्यक्ष विजय वाटकर, महासचिव सतिश तलवारकर, चिंतामण, प्रदेश सचिव मोहम्मद कलामभाई, राजेंद्र भोंडे, सह सचिव बागडे संजय भिलकर, अरुण वराडे, संजय अहेर, नर्मदा डहाके तथा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.