नागपुर : रेलवे सुरक्षा दल के कर्मियों ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. ट्रेन नंबर 02805 विशाखापट्नम- नई दिल्ली एक्सप्रेस में 6 लोगों के पास से 90 किलो गांजा जब्त किया है. जिसकी कीमत 9 लाख रुपए आंकी गई है. पूरी जानकारी के अनुसार आरक्षक प्रविण कुमार गुर्जर साथ मे आरक्षक कृष्ण कुमार मीना तैनात आरपीएफ थाना चंद्रपुर, निरीक्षक आरपीएफ थाना चंद्रपुर एन.पी.सिंह के आदेशानुसार मादक पदार्थो के विरूद्ध रोकथाम करने हेतु ट्रेन नं. 02805 विशाखापटनम – नई दिल्ली एक्सप्रेस मे चंद्रपुर से नागपुर तक कोच मे गश्त कर रहे थे, गश्त के दौरान कोच नं. एस-6 मे सफर कर रहे 2 व्यक्तियो एवं कोच न ए-1 मे सफर कर रहे 4 व्यक्तियो से पुछताछ करने पर उनका बर्ताव संशयास्पद लगने की वजह से उनके पास मिले बैग को दिखाने को कहने पर बैग में से गांजे जैसी गंध आ रही थी .
इसकी सूचना स्टाफ व्दारा थाना प्रभारी चंद्रपुर, एवं नागपुर तथा सुरक्षा नियंत्रण कक्ष नागपूर को दी गई. प्राप्त सुचना के अनुसार निरीक्षक आरपीएफ थाना नागपुर आर एल मीना निरीक्षक आरपीएफ पोस्ट चंद्रपुर, निरीक्षक क्राइम आरपीएफ नागपुर साथ मे उप निरीक्षक विनोद खरमाटे, उप निरीक्षक होतीलाल मीना व स्टाफ के साथ गाड़ी के नागपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं. 1 पर रुकने पर अटैंड करने पर स्टाफ की मदद से 6 आरोपियों को पकड़ा गया और उनके पास से 11 बैग जब्त की गई.
आरोपियों के नाम राजेंद्र संतोष मंडल, निवासी गणपति मोहन, उडीसा, संजीव कुमार सिंह बिहार, हरपाल सिंह, गौतमबुद्धनगर, उत्तरप्रदेश, कांचन कुमार राम, सारण बिहार, करीम मौहम्मद कुरैशी गोरखपुर और सद्दाम अलाउद्दीन हुसैन गोरखपुर है. इसके बाद इस मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियो को दी गई और दो सरकारी पंचो एवं एक राजपत्रित अधिकारी कोटा जोजी सहायक सुरक्षा आयुक्त रेसुब नागपुर मंडल के समक्ष आरोपियो के पास से पाए गए 11 बैग को चैक करने पर उसमे कुल 89.194 किलोग्राम किमत रू. 891940/- गांजा मिला.निरीक्षक आर. एल. मीना के निर्देशन में उप निरीक्षक विनोद खरमाटे द्वारा NDPS एक्ट के तहत जप्त किया गया.
यह कार्रवाई वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त नागपुर आशुतोष पाण्डेय एवं सहायक सुरक्षा आयुक्त कोटा जोजी के मार्गदर्शन में की गई है. आरपीएफ नागपुर मंडल द्वारा पिछले 20 दिनो मे लगभग 161 किग्रा गांजा किमत लगभग 16 लाख के साथ कुल 12 व्यक्तियो को गाडियो मे गांजा की तस्करी के दौरान पकड़ा है. आगे भी लगातार अभियान जारी रहेगा.