- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर : 12 हजार पुलिस कर्मियों की भर्ती तीन माह के भीतर होगी

नागपुर : राज्य गृहमंत्री अनिल देशमुख ने राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ से वादा किया है कि पुलिस बल में 12 हजार पदों पर भर्ती तीन माह के भीतर कर दी जाएगी. अनिल देशमुख ने बताया कि 5,500 सीटों पर भर्ती की प्रक्रिया आगामी 8 दिनों में की जाएगी. उसके बाद 7500 पदों पर और अंत में 5000 सीटों पर भर्ती की जाएगी. यह पूरी प्रक्रिया 3 माह के भीतर पूर्ण कर ली जाएगी. याद रहे, राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ ने पुलिस बल में 12 हजार सीटों पर भर्ती की मांग को लेकर आज गृह मंत्री के घर के सामने घंटानाद आंदोलन करने की चेतावनी दी थी. आंदोलनकारी जब आंदोलन करने गए तो उन्हें आकाशवाणी चौक पर रोक लिया गया. बाद में गृह मंत्री ने संगठन के नेताओं को अपने घर पर बुलाया और भर्ती के संबंध में जानकारी दी.

आंदोलन का नेतृत्व महासंघ के अध्यक्ष डॉ. बबनराव तायवाड़े ने किया. गृह मंत्री से मिले प्रतिनिधिमंडल में पश्चिम नागपुर के विधायक विकास ठाकरे, स्नातक क्षेत्र के विधायक ॲड. अभिजीत वंजारी, महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव सचिन राजूरकर, अतुल लोंढे, सहसचिव प्रा. शरद वानखेड़े, डॉ. मुकेश पुडके, रेखाताई बारहाते, कल्पनाताई मानकर शामिल थे. 

आंदोलन में राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ के सभी पदाधिकारी, हितचिंतक और पुलिस बल में भर्ती होने के इच्छुक युवा वर्ग ने हिस्सा लिया. इसमें महासंघ के त्रिशरण सहारे, शकील पटेल, संजय पंन्नासे, नाना झोड़े, विजया धोटे, ईश्वर ढोले, राजेश रहाटे, सुरेंद्र मोरे, दिलीप भोयर, दिलीप गोमासे, घनश्याम मांगे, संजय मांगे, गणेश नाखले, अरुण वराडे, उदय देशमुख, अनंत भारसाकले, के. झेड. शेंडे, उमराव सेलोकर, रुतिका डाफ, सोनिया वैद्य, वीणा बेलगे, वीणा कुकड़े, नंदा देशमुख, अनिता ठेन्ग्रे, सुनीता येरणे, लीना कटारे, सुरेखा रडके, एकादशीबाई बदुले, विनोद हजारे, शुभम वाघमारे, मयूर वाघ, वृषभ राऊत, राजू बोचरे, रवींद्र टोंगे, संजय देवालकर, सुधाकर तायवाड़े, रुचित वांढरे, श्रीकांत मसमारे, संगीता पुसदेकर, सुषमा रडके, मंगला देशमुख, फुलजेकर ताई, रोशन कुंभलकर शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *