नागपुर, 14 जनवरी : आदर्श बाहुउद्देशिय शिक्षण संस्था एवं आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम द्वारा गुरुवार 14 जनवरी को मकर संक्रांति के पावन पर्व पर नागपुर स्थित बडा ताजबाग परिसर में गरीब बच्चों, बुढो, महिलाओं एवं श्रद्धालुओं को खिचड़ी वितरित की गई। अमृत एवं आदर्श बाहुउद्देशिय शिक्षण संस्था के पदाधिकारियों द्वारा खिचड़ी बांटकर मकर संक्रांति का पावन पर्व मनाया गया।
मकर संक्रांति पर्व पर खिचड़ी का विशेष महत्व है। इसके बिना मकर संक्रांति का पर्व होना संभव ही नहीं है। नागपुर क्षेत्र में गुरुवार को मकर संक्रांति का पर्व परंपरात तरीके से श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। जगह-जगह शिविर लगाकर खिचड़ी मूंगफली व रेबड़ी का वितरण किया गया।
खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन आनंद मार्ग यूनिवर्सल टीम एवं आदर्श बाहुउद्देशिय शिक्षण संस्था ने किया। आनंद मार्ग का नारा है पीड़ित मानवता की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम के अंतर्गत देश विदेश में भूकंप, बाढ़, महामारी सुखाड़ अकाल, सुनामी आदि आपदा में इनके सदस्य उन प्रभावित क्षेत्रों में जाकर रिलीफ का काम करते हैं।
इस कार्यक्रम का आयोजन नागपुर के दादा आचार्य शिवात्मानंद अवधूतजी व अमृत कार्यकर्ता एवं आदर्श बाहुउद्देशिय शिक्षण संस्था की संस्थापिका तथा सचिव श्रीमती ज्योति द्विवेदी जी के द्वारा संपन्न हुआ। इस शुभकार्य में दिल्ली निवासी समाजसेवीका श्रीमती पूजा आनंद और श्री गुरुदत्त मेश्राम विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
कार्यक्रम में अमृत सहयोगी कार्यकर्ता एड. सुनील थोंबरे, श्रीमती सविता उपाध्याय, श्रीमती मोहिनी मिश्रा, श्री गोविंदजी गोयनका, श्री रामअवतार अग्रवाल, श्री राहुल जैस्वाल, श्री नरेन्द्र लिल्हारे, श्री त्रयम्बकेश्वर दुबे, श्री सुशील गोयनका, आदर्श द्विवेदी, कौशिकी द्विवेदी की अहम भूमिका रही।