- Breaking News, नागपुर समाचार, मनपा

नागपुर : जनता की समस्याएं हल करने कटिबद्ध : सुनील हिरणवार

धरमपेठ जोन सभापति का किया पदभार ग्रहण

नागपुर समाचार : नागपुर महानगरपालिका के धरमपेठ जोन सभापति पद पर निर्विरोध निर्वाचित प्रभाग १५ के नगरसेवक सुनील दुलिचंद हिरणवार ने पदभार ग्रहण कर लिया। महापौर दयाशंकर तिवारी की उपस्थिति में निवर्तमान जोन सभापति अमर बागडे ने हिरणवार का स्वागत कर पदभार सौंपा।

कार्यक्रम में महापौर दयाशंकर तिवारी, सत्ता पक्ष नेता संदीप जाधव, उपनेता वर्षा ठाकरे, पूर्व महापौर माया इवनाते, वरिष्ठ नगरसेवक सुनील अग्रवाल, संजय बंगाले, नगरसेविका रूपा राय, परिणिता फुके, उज्ज्वला शर्मा, नगरसेवक प्रमोद कौरती, निशांत गांधी, विक्रम ग्वालबंशी, सहायक आयुक्त प्रकाश वराडे, भाजप पश्चिम मंडल अध्यक्ष विनोद कन्हेरे, सुनील हिरणवार की माताजी बासंतबाई दुलिचंद हिरणवार आदि उपस्थित थे।

महापौर दयाशंकर तिवारी ने कहा कि नवनिर्वाचित सभापति सुनील हिरणवार कर्मठ, कर्तव्यनिष्ठ हैं, मेहनती हैं। लोगों में कार्य कर उन्होंने अपनी छवि निर्माण की है। नगरसेवक रहते हुए उन्होंने प्रभाग की समस्याएं हल करने की कोशिश लगातार की है। अधिकारियों से समन्वय रखकर वे भविष्य में भी जनसमस्याओं को हल करेंगे। प्रशासन का अध्ययन तथा जनसमस्याओं की जानकारी वाले नगरसेवक हैं हिरणवार। निवर्तमान सभापति अमर बागडे ने भी हिरणवार के कार्यों की सराहना की।नगरसेवक संजय बंगाले ने कहा कि हिरणवार संघर्षशील नेता हैं। 

सुनील हिरणवार ने कहा कि जनता तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता, सहयोगियों के मदद से वे यहां तक पहुंचे हैं। सबके साथ कार्य करने में आनंद मिलता है। अब सभापति के जरिये समाज के निचले स्तर के लोगों व जरूरतमंदों की सेवा क मौका मिला है जिसकी उन्हें खुशी है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, विपक्ष के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस, महापौर दयाशंकर तिवारी का आभार जताया। जनता की समस्याएं हल करने कटिबद्ध होने का विश्वास उन्होंने जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *