नागपुर : पूर्व नागपुर की बस्ती में उपमहापौर मनीषा धावड़े, जोन सभापति मनीषा अतकरे, सहायक आयुक्त साधना पाटिल ने लकडगंज जोन अंतर्गत आनेवाले विविध क्षेत्र वर्धमाननगर, पारडी, भारत नगर, सिग्नल डिप्टी, आदिवासी होस्टल (कोविड-19 जांच सेंटर) में दौरा करके कोविड 19 प्रादुर्भाव कम करने के उद्देश्य से घोषित किये गए बंद के संबंध में जनजागरणा किया और नागरिकों से नियमों का पालन करने का आह्वान किया.
Related Posts
