कोरोना महामारी के खिलाफ वैक्सीनेशन जारी है. आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर के अलावा बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा ने भी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई.

- पत्नी संग नागपुर AIIMS पहुंचे नितिन गडकरी
- कृषि मंत्री ने भी लगवाई वैक्सीन की पहली डोज
- दलाई लामा ने धर्मशाला अस्पताल में लगवाई वैक्सीन
कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अपनी पत्नी कंचन गडकरी के साथ टीका लगवाने पहुंचे. दोनों ने नागपुर के एम्स में कोरोना का टीका लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. लोग आगे आकर इस अभियान का हिस्सा बनें. वहीं कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी आज कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली.
बॉलीवुड एक्ट्रेस और मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने भी शनिवार को वैक्सीन की पहली डोज़ लगवाई. बीजेपी सांसद ने मुंबई के कूपर अस्तपाल में वैक्सीन की डोज़ ली. हेमा मालिनी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.