मुम्बई:- मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ लगाए गए सनसनीखेज आरोपों से महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल ला दिया है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने अनिल देशमुख से तत्काल इस्तीफे की मांग की और तेजी से उभर रहे घटनाक्रमों के बीच, राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख से तत्काल इस्तीफे की मांग की और एंटीलिया और मनसुख हिरेन मामलों में चौंकाने वाले केस में तेजी से बदलते घटनाक्रमों के बारे में कई महत्वपूर्ण बातें बताईं।
महाराष्ट्र की सरकार में सहयोगी शिवसेना और एनसीपी के बीच भी इन मुद्दों को लेकर विपरीत बयानबाजी के बीच मनसे अध्यक्ष ने कहा कि वो पिछले कुछ दिनों से पूरे मामले में बदलते घटनाक्रम को करीब से देख रहे है।
राज ठाकरे ने राज्य के गृह मंत्री पर पूर्व मुंबई सीपी परम बीर सिंह के आरोपों की ओर इशारा करते हुए कहा, “इस देश के इतिहास में ऐसी घटना कभी नहीं हुई है। मुंबई सीपी इस तरह के आरोपों के साथ सामने नहीं आए। अगर अभी भी ये अब भी मंत्रिमंडल से बाहर नही हुए तो गृह मंत्री ने राज्य के अन्य कमिश्नरों से भी यही मांग करेंगे।
ठाकरे ने सवाल किया कि अगर सचिन वेज को गिरफ्तार किया गया था तो परम बीर सिंह का तबादला क्यों किया गया? सचिन वेज़ को शिवसेना में शामिल करने के बारे में पूछने पर MNS अध्यक्ष ने पूछा, “क्या वेज़ खुद किसी के निर्देश के बिना ऐसा काम करेंगे?” यह कहते हुए कि हर परिस्थिति में गृह मंत्री अनिल देशमुख को इस्तीफा देना चाहिए, राज ठाकरे ने केंद्र से अपील की कि वह इस मामले की प्राथमिकता और सटीकता के उच्चतम स्तर पर जांच करे।