कामठी समाचार : नया कामठी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लिहिगांव पुलिया के पास (कामठी रोड) पर 35 गोवंशियों से भरे दस चक्का ट्रक को शुक्रवार सुबह पकड़ा.
पुलिस सूत्रों के अनुसार सिवनी से अमरावती कत्लखाना ले जाते वक्त दस चक्का ट्रक क्र एम एच- 40, सी डी- 0131 की तलाशी लेने पर दो हिस्सों में ढूंस-ठूसकर भरे 35 गोवंशीय बरामद हुए. मामले में मानकापुर थाना अंतर्गत गोधनी निवासी वाहन में चालक आरोपी फिरोज़ अब्दुल ख़ालिक़ शेख को गिरफ्तार किया गया. आरोपी को नया कामठी थाने लाकर खिलाफ महाराष्ट्र प्राणीसंरक्षण अधिनियम कलम अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है. गोवंशीय व ट्रक की कुल कीमत 12 लाख 80 हज़ार माल जब्त बताया गया. आगे की जांच पुलिस कर रही है.
उक्त कार्रवाई को जोन क्र 5 के पुलिस उपायुक्त नीलोत्पल के
मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय मेंढे के नेतृत्व में पुलिस टीम के मंगेश यादव, मंगेश लांजेवार, राजेंद्र टाकलीकर, उपेंद्र यादव, संदीप गुप्ता ने अंजाम दिया. मवेशियों को कामठी स्थित श्री गौसेवा समिति में पालन पोषण के लिए पहुंचा दिया गया है.