राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की मातृशक्तियो ने फागुन उत्सव ऑनलाइन मनाया
नागपूर : राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की मातृशक्तियो ने फागुन उत्सव ऑनलाइन व्हाट्सएप्प समुह में (ऑडियो व वीडियो द्वारा) जोरदार तरीके से 3 अप्रैल को संध्या 4 बजे से मनाया।इस कार्यक्रम का आयोजन मंच की चेयरपर्सन व अंतरराष्ट्रीय संस्थापक अम्बिका शर्मा जी की अध्यक्षता में किया गया।कार्यक्रम की प्रस्तावना रति चौबे जी ,प्रदेश संयोजक महा.ने रखी व कार्यक्रम का उत्कृष्ट संचालन गौरी कनोजे जी जिला अध्यक्ष नागपुर (साहित्यिक प्रकोष्ठ) द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ अध्यक्षीय उदबोधन व गौरी जी के स्वरचित सरस्वती वंदन से हुआ ततपश्चात संगीता तिवारी जी व सांची मांजरे जी, प्रतिभा शर्मा जी, शिखा शाहू जी व स्पर्श का नृत्य और रंजना श्रीवास्तव जी, भारती करतार जी, मंजू कारेमोरे जी,रति चौबे जी संयोजक महा.व राष्ट्रीय अध्यक्ष (साहित्यिक प्रकोष्ठ) व गौरी कनोजे जी और माधुरी मिश्रा जी द्वारा स्वरचित काव्य पाठ किया गया।इसके अतिरिक्त हास्य कविता धारणा अवस्थी जी व भजन अलका शुक्ला जी राष्ट्रीय संगठन मंत्री, रेखा पांडे जी जिला उपाध्यक्ष नागपुर द्वारा कविता का पाठ किया गया। संस्मरण वंदना कोरी जी द्वारा प्रस्तुत किया गया। मीनाक्षी भिवगड़े जी जिला विधि सलाहकार द्वारा फिल्मी धुन प्रस्तुत किया गया। भावना सिरोटिया जी जिला मंत्री नागपुर ने गीत प्रस्तुत किया। रंगारंग कार्यक्रम के अंत मे धारणा अवस्थी जी ने आभार प्रदर्शन किया।
मंच की चेयरपर्सन अम्बिका शर्मा जी ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंशा की और कहा कि कार्यक्रम दृश्य पटल पर चल रहा हो ऐसी अनुभूति हुई। इस प्रकार ऑनलाइन कार्यक्रम यशस्वी रूप से सम्पन्न हुआ।