नागपुर समाचार : कोविड टीके का ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिले इसलिए अब शहर में टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढाई जा रही है. गांधीबाग जोन की सभापति श्रद्धा पाठक की पहल से बुधवार को प्रभाग 22 अंतर्गत इतवारी शहीद चौक स्थित दाजी अस्पाताल में नए टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ किया गया. नागपुर महानगर पालिका के स्वास्थ्य सभापति संज महाजन के हाथों नए टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन किया गया.
इस समय गांधीबाग जोन के सहायक आयुक्त अशोक पाटिल, जोन वैद्यकीय अधिकारी डॉ.ख्वाजा, धनराज मेंढेकर, स्टाफ अधिकारी मिनाश्री हाडके तथा कर्मचारी अशोक दांडेकर द्वारा कोरोना काल में किए गए सराहनीय कार्य के लिए भाजपा भगवान महावीर-चिंतेश्वर वॉर्ड की ओर से सत्कार किया गया. इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष किशोर पलांदुरकर, नगरसेवक मनोज चापले, गुड्डु त्रिवेदी, दशरथ मस्के, बाला पलसापुरे, हरीश महाजन, नितिन खापरे, सोनू जैन सिंघई व पंकज कुकसे प्रामुखता से उपस्थित थे.