@ अस्पतालों में हो ॲक्सिजन प्लांट : नितीनजी गड़करी
@ 100 बेड की सेवा शुरू
@ 400 टन ॲक्सिजन की आपूर्ति भिलाई से
नागपुर समाचार : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि आगामी काल कठिन है. कोविड का संकट और कितने दिन चलेगा, अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. इस परिस्थिति को देखते हुए बड़े अस्पतालों को स्वयं के ऑक्सीजन प्लांट शुरू करने चाहिए. इस सुविधा से मरीजों को तो राहत मिलेगी ही, ऑक्सीजन के लिए यहां-वहां भटकने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. वे नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट में कोविड सेंटर के उद्घाटन अवसर पर संबोधित कर रहे थे.
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, महापौर दयाशंकर तिवारी, सांसद विकास महात्मे, विधायक परिणय फुके, प्रवीण दटके, एनसीआई के सीईओ शैलेश जोगलेकर, डॉ. आनंद पाठक प्रमुखता से उपस्थित थे.
मेडिकल व मेयो में शुरू होंगे प्लांट गडकरी ने कहा कि एनसीआई में शुरुआत में 20 आईसीयू व 30 वेंटिलेटर वाले बेड उपलब्ध कराये जा रहे हैं.आने वाले 8 दिनों में और 100 बेड की व्यवस्था की जाएगी. कैंसर रोगियों की सुविधा के अतिरिक्त केवल कोविड रोगियों के लिए 200 बेड की व्यवस्था यहां पर की जाएगी.अभी ऑक्सीजन की कमी चल रही है.भिलाई से ऑक्सीजन की व्यवस्था हुई है. इसमें 400 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति होगी. 300 बेड मेडिकल, मेयो में बढ़ाये जा रहे हैं. वहां पर विशाखापट्टनम से ऑक्सीजन की आपूर्ति होगी. मरीजों के लिए 1,000 वेंटिलेटर उपलब्ध कराने का प्रयास शुरू है. रेमडेसिविर का निर्माण अभी
केवल 4 कम्पनियां कर रही हैं जिसके चलते अभी केंद्र सरकार ने अभी और 7 कम्पनियों को रेमडेसिविर इंजेक्शन निर्माण करने की अनुमति दी है. आने वाले 3 से 4 दिनों में इंजेक्शन की किल्लत दूर होगी. मेडिकल व मेयो में ऑक्सीजन प्लांट शुरू होने वाला है. एनसीआई