नागपुर समाचार : कोरोना पर नियंत्रण पाने के तमाम प्रयासों के बावजूद लगातार मरीजों के आंकड़ें बढ़ते जा रहे है. इसके चलते बेड
की किल्लत हो रही है. बेड की संख्या बढ़ाने की दृष्टि से अब आयुर्वेदिक महाविद्यालय व पकवासा समन्वय रुग्णालय में 136 बेड का कोविड अस्पताल शुरू करने की दिशा में महापौर दयाशंकर तिवारी ने निरीक्षण किया.
इसके बाद अगले 7 दिनों के भीतर अस्पताल को शुरू करने के निर्देश भी उन्होंने दिए. शहर में न केवल सरकारी बल्कि निजी अस्पतालों में भी बेड मिलना लगभग असंभव होता जा रहा है. इससे
अतिरिक्त बेड्स उपलब्ध कराने का प्रयास शुरू किया गया. इस दिशा में महापौर ने मानकापुर क्रीडा संकुल में 500 बेड्स की व्यवस्था करने के लिए मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. और जिलाधिकारी रवीन्द्र ठाकरे से चर्चा भी की है.
मनपा करेगी डॉक्टरों की व्यवस्था मरीजों को बेड़स उपलब्ध कराने के लिए महापौर ने भारतीय वैद्यक समन्वय समिति के ट्रस्टी के साथ चर्चा कर पकवासा में कोविड अस्पताल शुरू करने की अपील की जिसे सकारात्मक प्रतिसाद दिया गया.समिति ने ओपीडी और कॉलेज की इमारत छोड़कर अन्य परिसर में कोविड मरीजों का उपचारकरने की तैयारी दिखाई.
इसके बाद महापौर ने अस्पताल के लिए मनपा की ओर से डॉक्टरों की व्यवस्था करने की जानकारी दी.समिति सचिव डॉ. गोविंद उपाध्याय, प्राचार्य डॉ.मोहन येवले, डॉ.जय छांगानी, डॉ. अर्चना
दाचेवार, डॉ. मनीषा कोठेकर, उपायुक्त मिलिंद मेश्राम, डॉ.नरेन्द्र
बहिरवार, डॉ. विजय जोशी, अधीक्षक अभियंता अजय पोहेकर, सोनाली चव्हाण आदि उपस्थित थे.