सुमित्रा महाजन भारत के सोलहवीं लोकसभा की अध्यक्ष रहीं हैं। वे इस पद पर आसीन होने वाली भारत की दूसरी महिला हैं। वे इन्दौर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा सांसद रही हैं। वे इंदौर से लगातार वर्ष 1949, 191, 19, 19, 19, 2007, 2009 एवं 2014 में आठवीं बार सांसद बनी। इन्दौर में वे ‘सुमित्रा ताई’ (सुमित्रा दीदी) के नाम से प्रसिद्ध हैं।