नागपुर समाचार : भाजपा पूर्व नागपुर के विधायक कृष्णा खोपड़े के मार्गदर्शन में कुछ ही दिन पहले लकडगंज ज़ोन सभापति मनिषा अतकरे ने नगर के युवकों से आवाहन किया था कि सभी युवक गण वैक्सीन लेने से पहले रक्तदान अवश्य करें.
नगरसेविका के इस आवाहन पर वार्ड 4 के युवकों ने हाल ही में लाइफ लाइन ब्लड बैंक और आभा कॉलोनी में पंकज जैन के निवास स्थान पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस शिविर में वार्ड 4 के युवकों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया.
इनमें से पंकज जैन, जतिन जैन, लोकेश जैन, सचिन जैन, अजय देवांगण, राजेश गुरवे, दुर्गेश कुँवादरा समेत कई अन्य युवकों ने रक्त दान किया. इस सराहनीय पहल में विशेष रूप से भाजपा प्रभाग 4 युवा मोर्चा के अध्यक्ष विवेक ठवकर, सुबोध मानवटकर, नंदलाल बिसेन,वर्षा चानोरे,खुशाल ठोसरे ने योगदान दिया.