नागपुर:- WCL गोंडेगाँव मे कार्यरत कर्मचारियों ने मजदूर दिवस पर सामाजिक दूरी एवं कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए मजदूर दिवस मनाया। मजदूरों के योगदान के बिना विश्व का कोई भी देश तरक्की नही कर सकता मजदूर यह देश का अभिन्न अंग है जिसके बिना ना कोई भी कार्य करना लग भाग असंभव प्रतीत होता है।
कार्यक्रम में AITUC यूनियन के प्रभारी श्री प्रमोद द्विवेदी ने ध्वजा रोहन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में संबोधन श्री निसार एवं आभार प्रदर्शन श्री प्रदीप सिंह इन्होंने किया।
इस अवसर पर प्रमोद द्विवेदी, प्रवीण भुयरकर, प्रदीप सिंह, निसार कश्मीरी, मंजीत सिंह,पंजाबराव, कृष्णा ठाकुर, रविशंकर गुप्ता, गजानन कदम, मोनू चौधरी, नरेंद्र जयसियाराम एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।