नागपुर:- नागपुर जिले के संरक्षक मंत्री डॉ. नितिनजी राउत ने आज कामठी उप-जिला अस्पताल का दौरा किया और कोरोन की स्थिति की समीक्षा की। मैंने श्री राउत साहब से कामठी उप-जिला अस्पताल में 2 एम्बुलेंस तुरंत उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। कामठी उप-जिला अस्पताल में 2 एंबुलेंस और स्वामी विवेकानंद अस्पताल कोरडी में 1 एम्बुलेंस उपलब्ध कराई जाय ऐसा निर्देश दिया।