नागपुर: प्रभाग २७ स्थित ज्ञानेश्वर अध्यात्म मंदिर ओमनगर में पिछले कई दिनों से व्यवस्थित तरीके से नागरिकों को कोरोना प्रतिरोधक वैक्सीन लगाया जा रहा है। इस अवसर पर सर्व मानव सेवा संघ की ओर से संस्थापक अध्यक्ष सुभाष कोटेचा ने भाजपा दक्षिण नागपुर के अध्यक्ष देवेंद्र दस्तूरे एवं प्रभाग की नगरसेविका दिव्या धुरडे के प्रमुख उपस्थिति में सैनिटाइजर का वितरण किया प्रमुखता से बंडू देशकर ,रेणुका मसानिया, संदीप वांढरे, प्रसाद वाडे, अभिजीत मुळे, उपस्थित थे। सभी नागरिकों ने वैक्सीनेशन केंद्र के कार्य की सराहना की संचालन दीपक धुरडे ने किया।