दिल्ली: राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा ने भगवान परशुराम जन्मोत्सव को बहुत ही भव्य एवं सुंदर वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से मनाया.।
आयोजक ने सभी पदाधिकारियों का हृदय से अभिनंदन करते हुए कार्यक्रम प्रारम्भ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री श्री 1108 सबके पूजनीय महामंडलेश्वर श्री कैलाशानंद गिरी महाराज जी ने निभाई।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री माननीय डॉ दिनेश शर्मा जी, हृदय सम्राट कानून मंत्री माननीय श्री बृजेश पाठक जी, दिल्ली के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वर्तमान में सांसद माननीय श्री मनोज तिवारी जी, रोहतक के सांसद माननीय श्री डॉ. अरविंद शर्मा जी, चित्तौड़ के सांसद माननीय श्री सी पी जोशी जी, हरियाणा के पूर्व शिक्षा मंत्री माननीय श्री रामविलास शर्मा जी, अलवर राजस्थान के वर्तमान में विधायक माननीय श्री संजय शर्मा जी, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड के चेयरमैन माननीय श्री दिवाकर शुक्ला जी यूके राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजनसभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय भृगुवंशी आशुतोष पांडे जी, माननीय राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती नम्रता पाठक जी इन सभी माननीयों ने अपने सुंदर विचार रखें एवं आज अक्षय तृतीया के दिन एक सुंदर वातावरण बनाया।
कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री माननीय हिमांशु पांडे जी ने किया। आभार प्रदर्शन प्रतीक त्रिपाठी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आशुतोषजी पांडे, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सौ संध्या त्रिपाठी, महाराष्ट्र नागपुर महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती ज्योति द्विवेदी एवं राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के सभी पदाधिकारिओं ने भाग लिया।