नागपुर। पूर्व वर्धमान नगर स्थित श्री राधाकृष्ण हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट में अक्षय तृतीया के अवसर पर 24 बेड के चौथे नए आईसीसीयू वार्ड का लोकार्पण नागपुर के जिलाधिकारी रवींद्र ठाकरे के शुभहस्ते और हाईकोर्ट के न्यायाधीश श्रेयांश डोनगांवकर की अध्यक्षता में किया गया है. वर्चुअल झूम मीटिंग के जरिये शुक्रवार, 14 मई को दोपहर 12.30 बजे आयोजित इस लोकार्पण कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के वकील एड. चंद्रकांतभाई ठाकर, हॉस्पिटल के सलाहकार उज्वल पगारिया, दीपेन अग्रवाल, ट्रस्टी संजय गुप्ता, प्रशांत उगेमुगे, विधि सलाहकार एड. श्रीकांत घाटी और बूटीबोरी मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रतीक खंडेलवाल प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
24 बेड का सर्व सुविधा युक्त यह नया वार्ड जनता की सेवा में शुक्रवार से समर्पित हो गया है. श्रीराधाकृष्ण हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट पूर्व वर्धमान नगर में यह कार्यक्रम हुआ. इसका लाभ लेने की अपील राधाकृष्ण हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष गोविंद पोद्दार, सचिव हरीशअग्रवाल, वरिष्ठउपाध्यक्ष केएस मंधाना, उपाध्यक्ष रतन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शरद टावरी, ज्वाइंट सेक्रेटरी ऋषि खंगर व शिव गुप्ता ट्रस्टी, ट्रस्टी पवन पोद्दार, सीए आर.के. गनेड़ीवाला, डॉ राकेश कैदलवार और डॉ. सुनीता मिगलानी ने इसका लाभ लेने की अपील की है.