नागपुर: केंद्रीय मंत्री श्री Nitin Gadkari जी ने नागपुर और विदर्भ में तेजी सें फैल रहे पोस्ट कोविड फंगल इंन्फेक्शन ( Mucormycosis , black fungus ) को रोकने और उसके इलाज के लिये एक्सपर्ट डॅाक्टर्स और प्रशासन के साथ मिलकर एक्शन प्लान बनाया। इस बिमारी के रोकथाम के लिये कदम, इलाज के लिये महंगी दवाईयों का पर्याय, इलाज के लिये सुविधा बढ़ाना जैसे विषय चर्चा से सामने आये विषयों पर कदम उठाने के निर्देश गडकरी जी ने बैठक में दिये।
बैठक में नागपुर के डिविजन कमिश्नर संजीव कुमार, कलेक्टर रविंद्र ठाकरे, म्युन्सीपल कमिश्नर बी राधाकृष्णन, सांसद Dr. Vikas Mahatme तथा देश विदेश के और नागपुर के एक्सपर्ट डॅाक्टर उपस्थित थे। ब्लैक फंगस का प्रदुर्भाव आंखे, नाक के अंदर, मस्तिष्क, सायनस और जबड़े में हो रहा है जिससे कई लोगों की जान गई है ।