नागपुर 17 मई:- आदर्श बहुउद्देशिय शिक्षण संस्था, आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम एवं करनी सेना द्वारा सोमवार 17 मई को ओमकार नगर रिंग रोड स्थित झुग्गी बस्ती में रहने वाले गरीब जरूरत मन्द लोगो को भोजन वितरित किया गया। संस्था ने भोजन में खिचड़ी वितरित की।
कोरोना काल के ऐसे कठिन समय में संस्था द्वारा नियमित जरूरतमंदों को खिचड़ी, दलिया, सलाद तथा सात्विक भोजन जैसे पौस्टिक आहार दिया जा रहा है। संस्था ने समाज के सभी वर्ग अपील की है कि हमें भोजन सामग्री आदि की मदत करें ताकि हम गरीब लोगों को रोज भोजन प्रदान कर सके।
भोजन वितरित करते का कार्य आचार्य शिवात्मानंद अवधूत, आनंद लोकातीता दीदी, श्रीमती ज्योति द्विवेदी, आर. पी. शर्मा एवं संस्था के अन्य कार्यकर्ताओ द्वारा किया जा रहा है।