नागपुर 20 मई:- लगातार 16 दिनों से संस्था द्वारा यह सेवा की जारही है। आदर्श बहुउद्देशिय शिक्षण संस्था एवं आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम द्वारा गुरुवार 20 मई को राजबाक्षा हनुमान मंदिर, कोविड़ सरकारी अस्पताल, सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल तुकडोजी चौक इत्यादि जगहों पर रहने वाले गरीब जरूरत मन्द एवं मरिजो के रिश्तेदारों को संस्था द्वारा भोजन वितरित किया गया।
शहर में किसी भी गरीब एवं सड़क पर रहने वाले लोगो को भोजन के अभाव में भूका ना सोना पड़े इसी प्रयास में आदर्श बहुउद्देशिय शिक्षण संस्था एवं आनंद मार्ग यूनिवर्सल टीम यह संस्थाएं कार्य कर रही है। कोरोनावायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर में जहां हर कोई अपनी जान बचाने में लगा हुआ है। आज पूरी मानवता संकट में है, ऐसी स्थिति में समाजसेवा के सदैव कार्यरत रहने वाली संस्था आदर्श बहुउद्देशिय शिक्षण संस्था द्वारा संस्था द्वारा लॉकडाउन के बाद से ही अपनी जान जोखिम में डाल कर कोविड़ मरीजो के परिजनों को दोनों समय सुबह व शाम का भोजन देने का कार्य किया जा रहा है। संकट के इस दौर में लोगों को भोजन पहुंचाना, भीड़ भाड़ वाली जगह पर सैनिटाइजेशन करना एवं जिन मरीजों को ऑक्सिजन की जरूरत हो उन्हें ऑक्सिजन उपलब्ध करवाकर देने का कार्य संस्था कर रही है।
भोजन वितरित करने का कार्य श्रीमती ज्योति द्विवेदी, आर. पी. शर्मा, आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम कर रही है।
भोजन वितरण कार्य में श्री.नामदेवराव येस्कर, सौ. शिवानी चौव्हान, सौ. लता होलगरे, सौ.सुषमा चौधरी, सौ. भाग्यलता तळखंडे इन सबका सहयोग प्राप्त हुआ।
एवं संस्था के अन्य कार्यकर्ताओ द्वारा किया जा रहा है।