नागपुर। कोरोना की रोकथाम के लिए नागपुर महानगर पालिका द्वारा शहर में जगह जगह पर कोविड टीकाकरण शिविर चलाए जा रहे हैं। महानगरपालिका पूर्व स्थायी समिति अध्यक्ष वीरेंद्र कुकरेजा के संयोजन में जरीपटका में संत सतराम दास धर्मशाला (समाधि) व साईं चांदुराम मुक्तिधाम, दयानंद पार्क चौक में महानगर पालिका द्वारा टीकाकरण शिविर लगाये गये हैं. विधायक गिरीश व्यास ने आज संत सतरामदास धर्मशाला, समाधि में भेंट दी।
व्यास ने वीरेंद्र कुकरेजा के साथ शिविर प्रमुख डॉ.पायल रंभाड़ से शिविर के विषय में चर्चा की. साथ ही शिविर में दी जानेवाली सुविधाओं के लिए कुकरेजा व शिविर में सेवा दे रहे सेवाधारियों की तारीफ की. कुकरेजा ने बुद्ध पूर्णिमा के उपलक्ष्य में विश्वरत्न बुद्ध विहार के सामने, आंगनवाड़ी केंद्र कस्तूरबा नगर में विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन किया. इस शिविर को परिसर के नागरिकों का भारी प्रतिसाद मिला।
इस अवसर पर मंगलवारी झोन सभापति प्रमिला मथरानी, नगरसेवक महेंद्र धनवीजय, मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी, वार्ड अध्यक्ष जगदिश वंजानी, मनीष दासवानी, महामंत्री राजेश धनवानी, विजय तांबे, मुकेश साधवानी, खेलेंद्र बिठले, भाऊराव पुसदकर, सुनिल बिखानी, अर्जुन गंगवानी, रवि जेसवानी, आशिष शाहु, लाल दासवानी, किशोर केवलरामानी, समीर अंबादे, सीमा मेश्राम, उर्वशी गढपायले आदि उपस्थित थे।